शिवपुरी। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को शिवपुरी आ रहे हैं। सांसद सिंधिया सबसे पहले मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे।
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से कार से चलकर सुबह 11:30 बजे मेडिकल कॉलेज शिवपुरी आएंगे, जहां कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे। सांसद शिवपुरी शहर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजे कोलारस, फिर लुकवासा और बदरवास होते हुए गुना रवाना हो जाएंगे।