ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की बैठक में दो बार बिजली गुल होना एक सहायक प्रबंधक को भारी पड़ गया। सिटी सर्कल के महाप्रबंधक ने सहायक प्रबंधक सर्वेंद्र चौधरी को कार्य में लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और एचटी मेंटेनेंस संभाग में अटैच कर दिया है।
साेमवार को ऊर्जा मंत्री सिटी सेंटर में वन विभाग के हाल में बैठक ले रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे अचानक बिजली गुल हो गई। कुछ देर बाद बिजली बहाल हुई, थोड़़ी देर बाद फिर बिजली चली गई। लगातार दो बार बिजली गुल हुई। इससे बैठक में व्यवधान आया। बिजली जाने का कारण पूछा गया तो इसमें सहायक प्रबंधक की लापरवाही सामने आई। महाप्रबंधक विनोद कटारे ने सहायक प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।