पोहरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोहरी के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया कि भारत सरकार प्रतिदिन 1 करोड़ वैक्सीन सुनिश्चित करने व भारत के हर नागरिक को मुफ्त वैक्सीनेसन कराने की मांग की।
जन पटल पर मौजूद जानकारी के अनुसार मोदी सरकार और राज्य सरकारों ने 140 करोड़ की जनसंख्या के लिये आजतक केवल 39 करोड़ वैक्सीन खुराकों का आर्डर दिया है जो मानव जीवन के साथ धोखा है। देश के नागरिकों का बचाव करने का वैक्सीनेसन ही एकमात्र रास्ता है इसलिये सरकार को प्रतिदिन कम से कम 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी चाहिए ना कि 1 दिन में औसतन 16 लाख लोगों को।
कोरोना महामारी से लड़ने एवं निजात पाने का वैक्सीन ही विकल्प है।
इस मौके पर आफाक अंसारी अध्यक्ष-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पोहरी, संजीव शर्मा (बंटी भैया) जिला महासचिव एवं विधानसभा प्रवक्ता पोहरी, विनीता लखन अध्यक्ष महिला कांग्रेस , अंकित राजे अध्यक्ष युवा कांग्रेस शहर, अशोक सगर जिलाध्यक्ष AICW, मोहर सिंह धाकड़ अध्यक्ष युवा कांग्रेस ग्रामीण, जोनू शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
