इन क्षेत्रों की आज और कल विद्युत प्रवाह रहेगा बंद

 


शिवपुरी। प्री मानसून रखरखाव एवं आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण 33 के.व्ही.होमगार्ड फीडर, 33 के.व्ही.खरैह पर 05 जून को तथा 33 के.व्ही.बाणगंगा फीडर एवं 33 के.व्ही.कोलारस फीडर पर 06 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।


05 जून को उक्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 7 बजे से दोपहर 02 बजे तक राघवेन्द्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविन्द नगर, दीनदयालपुरम, तारकेश्वरी कालोनी, नीलघर चौराहा, महल कालोनी, खेड़ापति कालोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्णपुरम कालोनी, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा कालोनी, लुधावली एवं प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खरैह, देहरदा गणेश पचावली एवं ऐजवारा से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 06 जून को 33 के.व्ही.बाणगंगा फीडर एवं 33 के.व्ही.कोलारस के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मोहिनी सागर, आर.के.पुरम, नूरानी मस्जिद, टीवी टाॅवर, झींगुरा, पटेल नगर, विवेकानंदपुरम, सौनचिरैया, सैलिंग क्लब, करोदी, द्वारिकापुरी, दर्पण कालोनी, ग्वालियर बायपास, नमो नगर, नवग्रह मंदिर, बाणगंगा, वन विद्यालय, टूरिस्ट विलेज, फक्कड़ कालोनी, विष्णु मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, सईसपुरा, घोसीपुरा, संजय कालोनी, इंदिरा कालोनी तथा प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र कोलारस शहर से जुड़े क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.