टीआई ने दिखाया टैंकर चालक को थानेदारी का रौब

,
 पानी के पैसे मांगे तो कहा 3000 का कटेगा चालान, एसपी ने दिए जांच के आदेश
पोहरी-अमूमन पुलिस की छवि बहुत अच्छी नहीं मानी जाती लेकिन पिछले वर्ष में कोरोना काल में पुलिस द्वारा जो मानवता की मिसाल पेश की है उससे पुलिस की छवि में कहीं ना कहीं सुधार हुआ है और लोगों के मन में पुलिस के प्रति सम्मान में इजाफा हुआ है, लेकिन पोहरी थाना प्रभारी टीआई ने एक टैंकर चालक द्वारा गंभीर आरोप लगाए हैं। टैंकर चालक की माने तो उसके द्वारा टीआई के घर पर पानी का टैंकर डाला गया जब उसने टीआई साहब से पानी के पैसे मांगे तो टीआई साहब ने पानी के पैसे ना देते हुए उल्टे टैंकर चालक पर ही 3000 का जुर्माना काटने की धमकी दे डाली।
जब मामले की जानकारी मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को लगी तो टैंकर छोड़ दिया गया, लेकिन पूर्व में हुए मामले में भी दंबगता देखी गई लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई थाना प्रभारी पर नही की गई।
 मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल तक जा पहुंची। पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत ही मामले में जांच के लिए एसडीओपी पोहरी को आदेश दिया है। यहां बता दें कि शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल अपनी साफ-सुथरी छवि और त्वरित निर्णय लेने के लिए जाने जाते रहे हैं। ऐसे में पोहरी थाना प्रभारी का यह कारनामा निश्चित रूप से पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला है। अब देखना होगा कि जांच के बाद पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी के खिलाफ क्या कार्यवाही करेंगे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.