शिवपुरी। सतनवाड़ा के नजदीक खूबत घाटी पर अज्ञात वाहन ने तेंदुए को कुचल दिया। नेशनल पार्क के रेंजर को रात्रि गश्त कर लौटते वक्त तेंदुआ मृत मिला। टोल प्लाजा से निकली गाड़ियों की फुटेज निकलवाकर नोटिस जारी करने की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक नेशनल पार्क सतनवाड़ा रेंज के रेंजर उमेश राठौर को खूबत घाटी पर सुबह 5:30 बजे तेंदुआ मृत मिला।
किसी वाहन ने तेंदुए का कुचल दिया था पहिया जबड़े के ऊपर से निकल गया जिससे तेंदुए की मौत हो गई। रेंजर राठौर का कहना है कि रात 2 बजे रात्रि गश्त के लिए खूबत घाटी से होकर निकले थे। लौटते वक्त तेंदुआ मृत मिला है। जिस अंतराल में हादसा हुआ है, मुड़खेड़ा टोल प्लाजा से उसी अवधि की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है। गाड़ी के नंबर के आधार पर नोटिस जारी होंगे, उसके गाद गाड़ियों की जांच होगी।
