नेमावर पंचकल्याणक के लौकांतिक देव

 नेमावर -उम्र छोटी है पर इरादे इनके नेक है यह है पार्थ टोंग्या हाटपिपलिया निवासी इनकी उम्र 13 वर्ष आज इनको सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र नेमावर आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज सानिध्य में हो रहे पंचकल्याण महोत्सव मे लौकांतिक देव बनने का अवसर मिला जो अनुमोदनीय है  इतना नही यह पूरे पंचकल्याणक व आहारचर्या आदि मे सक्रियता से सहभगिता दे रहे है और समस्त गतिविधियों को कैद भी कर रहे है इनकी धर्मंनिष्टा समर्पण की जितनी तारीफ की जाए कम होगी 
   अनुमोदना तो बनती है
   अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.