भोपाल. जून से ही बारिश के तेवर देखने को मिलने लगे है कल हुए तेज हवा के साथ कई जिले में अधिक बारिश दर्ज की गई है जो आगे बारिश के अच्छे संकेत दे सकता है
मध्य प्रदेश पर मानसून महरबान है. मौसम विभाग का कहना है कि इस साल प्रदेश में झमाझम बारिश के संकेत हैं. प्रदेश के आधे से ज्यादा जिले तरबतर हो चुके हैं. मौसम विभाग ने आज भी जिलो में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इधर राजधानी भोपाल में अभी आधा जून भी नहीं बीता और महीने के कोटे की आधी बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने पूर्वी मध्य प्रदेश के मंडला, बालाघाट समेत छह जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, रायसेन समेत 22 जिलों के येलो अलर्ट जारी किया है.
ये है जिलों की स्थिति
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में छिंदवाड़ा में 43 मिमी, होशंगाबाद में 14 मिमी, पंचमढ़ी में 31 मिमी, भोपाल में 3.2 मिमी, भोपाल शहर में 1.5 मिमी, सागर में 2.0 मिमी, भोपाल मे 102 मिमी बारिश दर्ज हुई.
जून के कोटे की आधे से ज्यादा बारिश हुई दर्ज
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, जून महीने के सिर्फ 12 दिन ही बीते हैं. मानसून की दस्तक से पहले ही भोपाल में जून के कोटे की आधे से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है. जून के कोटे की 5.05 इंच की आधे से ज्यादा 3.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 313 फ़ीसदी ज़्यादा है.
