शिवपुरी। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बर्चुअल मीटिंग में मंत्री महोदया यशोधरा राजे सिंधिया ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है स्थिति नियंत्रण में आई है लेकिन कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सावधानी अभी भी बरतना है और जन जागरूकता के लिए भी निरंतर प्रयास करना है उन्होंने कहा कि प्रत्येक सदस्य प्रतिदिन 10 लोगों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी लें और अपने आसपास लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें।
मंत्री यशोधरा राजे ने आगे कहा कि दुकानदार अपना टेस्ट कराएं और वैक्सीनेशन जरूर कराएं और इसका प्रमाण पत्र दुकान पर लगायें, इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे। बैठक में जिले में बाजार व्यवस्था को लेकर सभी सदस्यों के सुझाव भी लिए गए जिसमें जिला कांग्रेस कमैटी के प्रवक्ता पत्रकार विजय चौकसे ने सरकार के 10 बजे तक बाजार खोलने के फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि बाजार की समय सीमा बढऩे से भीड़ बंटेगी जिससे सोशल डिस्टेंशिंग बढ़ेगी और सुझाव रखा कि दुकानों को लेफ्ट.राइट की अपेक्षा दोनो साइडों में एक छोड़कर एक खोला जाये।
जिले में अब केवल रविवार को कोरोना कफ्र्यू रहेगा जो शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक लागू रहेगा, रविवार को कफ्र्यू के दौरान पेट्रोल पंप एवं दूध डेयरी खुली रहेगी और गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी की जा सकेगी अन्य दिनों में बाजार में दुकानें रात्रि 10 बजे तक खोली जा सकेगी। इस संबंध में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा धारा 144 के तहत आदेश जारी कर दिया गया है।
