शिवपुरी। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व मंत्री स्व.पूरनसिंह बेडिय़ा स्मृति में कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तत्वाधान में एक दिवसीय कोरोना वैक्सीनेशन शिविर स्थानीय ग्राम सिंघराई में आयोजित किया गया।
जानकारी देते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक भाजपा नेता व वैक्सीन केन्द्र संयोजक योगेन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम सिंघराई में आयोजित वैक्सीनेशन केम्प में वेकिसिन के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया। श्री यादव ने बताया कि कोलारस में लंबे समय तक विधायक और पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय पूरन सिंह की स्मृति में आयोजित बेक्सिन केम्प में पूर्व विधायक महेंद्र यादव, कृषि उपज मंडी कोलारस के पूर्व अध्यक्ष हरवीर रघुवंशी, मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय शर्मा, आकाश शर्मा, अवधेश वेडिया, सरपंच करतार यादव ने केम्प में सर्वप्रथम कै.श्रीमंत माधवराव सिंधिया और पूर्व मंत्री स्वर्गीय पूरन सिंह वेडिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
यहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टर का आयोजन समिति की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसडीएम गणेश जयसवाल ने भी आयोजन में उपस्थित होकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का नारियल और पुष्प माला देकर मनोबल बढ़ाया।
