बजरंगी दादा और मुन्ना भैया की मुलाकात चर्चा में



ग्वालियर। जब राजनैतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो और बड़े नेताओ की मेल मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हों और राजनैतिक पंडितों द्वारा कयासों पर संभावना जताई जा रही हो ऐसे में क्षेत्र के दो क्षत्रपों की मुलाकात चर्चा में न रहे ये नामुमकिन है । मध्यप्रदेश में चल रही राजनैतिक सरगर्मी को भाजपा के दिग्गज आला भले ही मामूली कयास बात रहे हो, लेकिन कुछ तो है कि प्रदेश भाजपाई राजनीति गर्म है। बीते दिवस दिग्गज केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का ग्वालियर में पूर्व मंत्री और महाराष्ट्र के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया के यहां जाना चर्चा का विषय हैं। तोमर - पवैया के यहां लगभग 35 मिनट रहे और दोनों ने एकांत में चर्चा भी की।
बजरंगी दादा यानी जयभान सिंह पवैया हमेशा से ही महल के विरोध की राजनीति करते रहे हैं, वे सिंधिया के खिलाफ़ भारतीय जनता पार्टी की आवाज को बुलंद करते हैं लेकिन जबकि सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए तब कुल मिलाकर पवैया जैसे शुद्ध संघी व भाजपाई खांटी नेता के यहां केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का अचानक पहुंचना यह इंगित करता है कि तोमर मध्यप्रदेश में इन दिनों फिर से अपने दमदार क्षत्रपों के साथ सक्रिय हो सकते है और पवैया इस मामले में अपनी दमदारी व बात के धनी के तौर पर जाने जाते है। पिछले साल से बदले राजनैतिक परिदृश्य के कारण केन्द्रीय मंत्री तोमर फिलहाल ग्वालियर की जगह मुरैना से प्रतिनिधित्व कर रहे है और यहां के मूल भाजपाई लगभग अनाथ हो गये हैं। इसी कारण केन्द्रीय मंत्री तोमर अब यहां के मूल भाजपाइयों को साथ जोड़ने की कवायद में लगे है। पवैया जैसे आक्रामक और बजरंगी नेता से उनकी गुपचुप चर्चा ग्वालियर की राजनीति में क्या गुल खिलायेगी यह तो भविष्य के गर्त में हैं, लेकिन इससे भाजपा के नये बने खेमे में बैचेनी जरूर हो गई हैं। 
केन्द्रीय मंत्री तोमर और पूर्व मंत्री पवैया की मुलाकात पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इधर भोपाल में भी केन्द्रीय मंत्री तोमर व पूर्व मंत्री पवैया की मुलाकात से कई नेताओं के कान खड़े हो गये हैं। हालांकि इस संदर्भ में केन्द्रीय मंत्री तोमर व पूर्व मंत्री पवैया का कहना है कि हमारी मुलाकात एक सामान्य तौर पर थी। पवैया ने कहा कि वह पिताश्री के निधन पर शोक जताने आये थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.