भोपाल- कोरोना की दूसरी लहर के बाद टीकाकरण अभियान मव भी तेजी लाने की तैयारी में।सरकार दिखाई दे रही है वेक्सीन लगाने के लिए अलग अलग केम्प लगाए जा रह है।
कोरोना के खिलाफ लग रही वैक्सीन के लिए लोगों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. खासकर घरेलू महिलाएं वैक्सीन लगवाने से वंछित ना रह जाएं, इसके लिए इटारसी में स्थानीय प्रशासन ने नया प्रयोग शुरु किया है. अब प्रत्येक बुधवार के दिन केवल महिलाओं का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा.
घरेलू कामकाज और पुरुषों के साथ असहजता दूर करने के लिए यह अनोखा प्रयोग किया जा रहा है. इटारसी में आंकड़ों के मुताबिक पुरुषों की अपेक्षा रोजाना 10% कम हो रही वैक्सीनेशन में महिलाओं की संख्या को देखते हुए इटारसी में ये ऐसा किया जा रहा है.
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि इटारसी के गर्ल्स स्कूल में कल 18 प्लस और 45 प्लस वाली महिलाओं के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. जिसमें केवल महिलाओं का ही वैक्सीनेशन किया गया. प्रशासन द्वारा महिलाओं में वैक्सीनेशन की संख्या को बढ़ाने के लिए किए गए प्रयोग में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पूरा 100% प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ. इसे बढ़ावा देने के लिए अब प्रशासन द्वारा प्रत्येक बुधवार को महिलाओं के लिए स्पेशल कैंप लगाया जाएगा.
