सांसद सिंधिया के प्रयासों से गुना-बीना रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य पूर्णता की ओर




शिवपुरी। लोकसभा सांसद रहते हुए तत्कालीन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अथक प्रयास करके गुना-बीना रेलवे लाइन के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण की मंजूरी दिलवाई थी जिसके सुखद परिणाम अब सामने आने लगे हैं, एक तरफ  जहां विद्युतीकरण होने के बाद अब ट्रेनें अधिक गति से चलकर कम समय में यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा रही है, वहीं अब उक्त रेल खंड के दोहरीकरण हो जाने से ट्रेनों के पासिंग के कारण जो विलंब होने की समस्या आती थी उससे निजात मिलेगी। ज्ञात हो कि अशोकनगर से बीना तक दोहरीकरण का काम दिसंबर 2021तक पूरा हो जाएगा। 


रेल अधिकारियों ने सांसद सिंधिया को अवगत कराया है कि अशोकनगर से बीना तक अलग-अलग हिस्सों में दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर है, इसमे बीना से कंजिया तक 22 किलोमीटर का ट्रैक तैयार हो चुका है, अशोकनगर से ओर स्टेशन तक 13 किलोमीटर का ट्रैक भी तैयार हो गया है, कंजिया से पिपरई तक 24 किलोमीटर का काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। पिपरई से ओर स्टेशन तक 28 किलोमीटर लंबे मार्ग का काम भी दिसंबर तक पूरा ही जायेगा। इस रेलवे ट्रैक पर अब ट्रेन 122 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ेगी। सांसद श्री सिंधिया ने गुना-बीना रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य द्रुत गति से सम्पन कराने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं रेल विभाग के अधिकारियों एवं तकनीकी स्टाफ का आभार व्यक्त किया है। वहीं अशोकनगर एवं गुना क्षेत्र की जनता को इस उपलब्धि के लिए  बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.