शिवपुरी। नगर परिषद बैराड़ के सफाई कर्मचारियों ने अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएमओ अजीज खां को ज्ञापन सौंपकर सुविधाएं दिलाए जाने की मांग की। ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों ने समय-समय पर उनका मेडिकल परीक्षण कराए जाने, सफाई कर्मचारियों की भविष्य निधि काटे जाने एवं शासन से आने वाली शासकीय सुविधा दिलाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में भरत वाल्मीकि, ओम प्रकाश राकेश, सूरज लक्ष्मण धर्मेंद्र रचना वाल्मीकि, अनीता वाल्मीकि, हजरत अशोक एवं ममता वाल्मीकि सहित सभी सफाई कर्मचारी मौजूद थे।
