पोहरी-छर्च थाना अंतर्गत कुड़ी मोड़ पर अभी कुछ समय पूर्व पेट्रोल डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक को चोट आई है लेकिन टैंकर के पलटने की सूचना के बाद लोगो पेट्रोल डीजल की लूट पर आ गए और जूते में गिलास में एव वर्तनो में पेट्रोल डीजल ले गए जबकि इस बीच कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था