टीकाकरण महाअभियान है या कोरोना आमंत्रण अभियान, तस्वीर बोलती है

 




शिवपुरी। पूरे प्रदेश में 21 जून से कोविड19 वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू किया गया है यह अभियान 30 जून तक चलेगा। शिवपुरी जिले में इस महाअभियान के तहत 1लाख 2 हजार 300 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में वैक्सीनेशन के लिए 176 स्थल चिन्हित किए गए। जहां नागरिकों को कोविड.19 टीका लगाया जाना है। इन केंद्रों पर बीएलओ, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर द्वारा इनकी निगरानी की जानी थी।





लेकिन आज जिले की पोहरी तहसील के केंद्र से एक तस्वीर निकलकर सामने आई है जहाँ बूथ पर न तो माक्स की व्यवस्था की गई है ओर न सेनेटाइजर है एवं न सोसल डिस्टेंस देखने को मिला एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मध्यप्रदेश को कोरोना मुक्त करने एवं  तीसरी लहर पर अंकुश लगाने की बात कर रहे है एवं मध्यप्रदेश में कई तरह के अभियान चला रहे है लेकिन बूथ पर बैठे अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बेक्सिन लगवाने वाले लोगों को सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया जा रहा है और न ही माक्स लगाने की अपील की जा रही है। 





बूथ से ऐसी तसवीर निकलकर सामने आई है जिसमे बूथ के अंदर आधा दर्जन से अधिक महिला बिना माक्स की नजर आ रही है बूथ पर बैठे अधिकारी कर्मचारी द्वारा किसी को भी माक्स लगाने की अपील नही की जा रही है ओर बिना माक्स लगाए  महिलाओं के यहां कोरोना बेक्सिन लगाई जा रही है। यदि इस तरह जिले में बनाये गए 176 सेंटरों पर टीकाकरण किया जा रहा है तो साफ है कि जिले में तीसरी लहर जल्द दस्तक दे सकती है। 



यह तस्वीर से साफ नजर आता है कि यह अभियान कोरोना से मुक्ति के लिए है या कोरोना को आमंत्रित करने के लिए। अब देखना होगा कि यह खबर पढ़कर जिले में बैठे अधिकारी जिले लगने वाले टिकाकरण अभियान में 176 सेंटरों पर क्या निर्देश देते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.