भोपाल। सतना के खूंथी स्कूल में वैक्सीनेशन महा अभियान के शुभारंभ की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से जुड़ा है। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के साथ PM मोदी की तस्वीर पर भी माला पहना दी। उत्साही कार्यकर्ता यहीं नहीं रुके, उन्होंने फोटो के सामने मोमबत्ती और अगरबत्ती भी जला दी। फिर सभी ने फोटो सेशन कराया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, प्राचार्य व स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा। यह तस्वीर वायरल होने के बाद लोग इसे गलत बता रहे हैं। जब फोटो वायरल हुई, तो सभी ने भाजपा की खिंचाई करते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी इसे चूक माना और निंदा की है।