शिवपुरी। जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलरा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कार मे सवार होकर आऐ बदमाशों ने एक यूवक पर गोली चला दी जो यूवक के हाथ में लगी जिससे यूवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे करैरा स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां से शिवपुरी जिला चिकित्सालय रैफर किया गया जहां यूवक का उपचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सिलरा गांव का रहने वाला राजदीप परमार हेंडपंप पर पानी भर रहा था तभी एक कार से आऐ कुछ बदमाशों ने उस पर बंदूक से एक गोली फायर की जो यूवक राजदीप परमार के हाथ मे जा लगी और बदमाश मौके से भाग निकले।
आसपास मौजूद ग्रामीण घायल राजदीप परमार को करैरा स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां से उसे शिवपुरी जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। वहीं गोली चलाने का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। वहीं इस मामले पर करैरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
