शिवपुरी। कोलारस नगर में एक युवक की लाश होटल फूलराज के सामने पटिया पर पड़ी मिली है। वहीं अमोला पुल पर व्यक्ति भी मृत हालत में मिला है। जानकारी के मुताबिक मुकेश जाट (40) पुत्र रामदयाल जाट निवासी जाट मोहल्ला कोलारस बुधवार की रात 11:30 बजे फूलराज होटल के सामने पटिया पर मरा मिला है। बताया जा रहा है कि मुकेश शराब पीने का आदी था।
वहीं अमोला थाना क्षेत्र में अमोला के पुल पर जुगल (48) पुत्र उमराव केवट निवासी पुराना अमोला क्रेशर की लाश मिली है। सूचना पर मिलने पर गुरुवार की शाम 5 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज धूप और प्यास की वजह से व्यक्ति की मौत हुई है।
