शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय, शिवपुरी के संबद्ध अस्पताल में ओपीडीप्रारंभ हुई, अभी सर्जरी विभाग, अस्थि एवं जोड़ रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग एवं मेडिसिन विभाग की ओ.पी.डी. का शुभारंभ किया गया है। अस्पताल के शेष विभागों की ओ.पी.डी. भी जल्द ही प्रारंभ की जायेगी। आज ओपीडी में लगभग 32 मरीज देखे गए है।