भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा जिले की मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने अपने इलाके की बिजली समस्याओं के निराकरण के लिए गांधीवादी तरीके से धरना दिया। वे गद्दा लेकर बिजली कंपनी के दफ्तर में पहुंचे। वहां उन्होंने धरने पर बैठने से पहले कर्मचारियों के हाथ जोड़े-पैर पड़े। इससे विभाग में हड़कंप मच गया।
विधायक प्रदीप पटेल को तीन दिन में दो बार ऐसा करना पड़ा। दूसरी बार तो वे डेरा जमाने के इरादे से बिजली कंपनी के दफ्तर में गद्दा-तकिया लेकर गए थे। उनके शांत लेकिन अडिग तेवर देख बिजली कर्मचारियों व अफसरों को पसीना छूट गया।
विधायक अपने क्षेत्र की 67 समस्याओं की सूची लेकर पहुंचे थे। जब विधायक ने पैर छुए तो मानो कर्मचारियों के चेहरे का पानी उतर गया। ऐसे में कर्मचारी शर्मिंदगी महसूस करते हुए पैर छूने से रोकने और मनाने लगे। वहीं विधायक ने कहा कि 67 मांगों पर जल्द कार्य कराया जाए, इसके बाद ही वे विद्युत कार्यालय से जाएंगे।
इससे विधायक पटेल खफा हो गए, लेकिन इसे प्रकट करने के लिए उन्होंने अहिंसक व गांधीवादी तरीका अपनाया। हालांकि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की सलाह व आश्वासन के बाद वे धरना खत्म कर बिजली कार्यालय से चले गए। हां, जाने से पहले विधायक ने वहीं प्याज के साथ रोटी खाकर अपनी सहजता का परिचय जरूर दिया।
