कल इन क्षेत्रों की बत्ती रहेगी गुल

शिवपुरी -  प्री मानसून रखरखाव एवं आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण 33 के.व्ही.होमगार्ड फीडर, 33 के.व्ही.भेडफार्म फीडर पर 22 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
22 जून को उक्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक जाधव सागर रोड, स्टेडियम रोड, हवाई पट्टी, महल सराय, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पीएसक्यू लाईन, यादव मोहल्ला, बड़ा बाजार, महल सराय, हरिजन बस्ती, शीतौले की कोठी, इमामबाड़ा, जवाहर कालोनी, विजयपुरम, कृष्णपुरम, महावीरनगर, महल कालोनी, शंकर कालोनी, खेड़ापति कालोनी, लुहारपुरा, वीर सावरकर कोलोनी, गोविंद नगर, तलैया मोहल्ला, नीलघर चैराहा, दीनदयाल पुरम, अहीरपुरा, राजपुरा रोड, छोटा लुहारपुरा, गणेश गली, गुलम्बर तारकेश्वरी कालोनी, बडा बाजार, मानक चैक, बजरिया मोहल्ला, गुना नाका, इंडस्ट्रीय एरिया, लुधावली, गौशाला, माधव नगर, गणेश कालोनी, नबाव सहाब रोड, मनियर पार्क, वर्मा कालोनी, टोगरा रोड के पास आईटीबीपी गेट के सामने राईन मार्केट, राघवेन्द्र नगर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.