CM के भतीजे को थप्पड़ मारने वाले की संदिग्ध मौत, परिवार ने बताया हत्या



भोपाल। लगभग 6 साल पहले यानी 2016 में देवाशीष आचार्य नाम के एक शख्स ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को सार्वजनिक मंच पर थप्पड़ जड़ दिया था, जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुयी थी। उसी देवाशीष की अब संदिग्ध हालत में मौत हो गयी है, जिसे परिवार ने हत्या करार दिया है। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक कल गुरुवार 17 जून ने कुछ अज्ञात हमलावरों ने देवाशीष आचार्य पर हमला कर दिया था। 


गंभीर रूप से घायल देवाशीष को मिदनापुर के तमलुक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल रिकॉर्ड के मुताबिक गुरुवार 17 जून की तड़के 4 बजकर 10 मिनट पर कुछ लोग देवाशीष आचार्य को गंभीर रूप से जख्मी हालत में अस्पताल लेकर आये और भर्ती कराकर वहां से चले गये। इलाज के दौरान देवाशीष की कल 17 जून की दोपहर को मौत हो गयी।



देवाशीष की मौत के बाद उसके परिवार वाले और पुलिस अस्पताल पहुंची। जांच में सामने आया है कि देवाशीष 16 जून को अपने कुछ दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से घूमने गया था। घूमने के दौरान सोनापेटा टोल प्लाजा के पास एक दुकान में तीनों दोस्तों ने चाय भी पी थी। कहा जा रहा है कि चाय पीने के दौरान देवाशीष आचार्य के पास कोई फोन आया तो वह अपने दोनों दोस्तों को छोड़कर वहां से चले गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.