भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 9 जून को अचानक स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए थे । अस्वस्थ होने की स्थिति में लगातार वह अस्पताल से भी सक्रिय बने रहे । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हुए ट्वीट किया था । कल देर शाम को गए मध्यप्रदेश वापस आ गए , पूरी तरह स्वस्थ होने के लौटने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ईश्वर के आशीर्वाद और आप सभी की दुआओं से मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं । आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आया हूं । मेरी अस्वस्थता के दौरान मुझे देशभर से आप सभी के बड़ी संख्या में शुभकामनाएं संदेश प्राप्त हुए इस प्रेम और स्नेह के लिए आप सभी का हृदय से आभार एवं धन्यवाद
