जानकारी के लिए बता दें कि असम के कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी ने पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और इस्तीफा देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आगे नहीं बढ़ पाएगी, क्योंकि वह नेतृत्व करने में समक्ष नहीं हैं.’ उन्होंने कहा. ‘मैं विधानसभा अध्यक्ष से मिलूंगा और अपना इस्तीफा दे दूंगा.’
इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक ने कांग्रेस आलाकमान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में युवा नेताओं की बात नहीं सुनी जाती है और आलाकमान युवाओं की बजाय बुजुर्ग नेताओं को प्राथमिकता देता है. इसी वजह से सभी राज्यों में पार्टी की स्थिति खराब हो गयी है. इसके अलावा कांग्रेस विधायक ने असम में कांग्रेस पार्टी ने एआईयूडीएफ के साथ हुए गठबंधन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ‘कांग्रेस के पास इस बार सत्ता में आने का अच्छा मौका था और हमें एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था. मैंने पहले ही कहा था कि यह एक गलती होगी और वास्तव में यही हुआ.’ जाहिर है कि कांग्रेस पार्टी की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है साथ ही कांग्रेस पार्टी में आये दिन कलेश मचा ही रहता है.
