SDM एवं CDPO ने किया पोषण राहत किट का उदघाटन




पोहरी।  ग्राम सोनीपुरा मे सभी गर्भवती सभी धात्री सभी कुपोषित बच्‍चों को माननीय पोहरी एसडीएम  जेपी गुप्‍ता एवं सीडीपीओ नीरज सिहं गुर्जर जी विकास संवाद के अजय यादव द्वारा उदघाटन कर सभी को दिया पोष्‍ण राहत किट दी गई


विकास संवाद समिति पोहरी विगत 5 साल से पोहरी ब्‍लॉक के 15 गॉव सोनीपुरा माधोपुरा मचाखुर्द जटवारा ग्‍वालीपुरा जाखनोद आमई बटकाखेडी पटपरी टपरपुरा नोन्‍हेटाखुर्द मेहरा रामपुरा डॉगवर्वे मडखेडा मे समुदाय आधारित कुपोषण प्रबधंन परियोजना का संचालन क्राई नई दिल्‍ली के स‍हयोग महिला बाल विकास विभाग एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के साथ समन्‍वय के साथ से कर रही है


वर्तमान कोरोना की इस स्थिति में गर्भवती धात्री माताओ को पोषण की अति आवश्‍यकता होती है और वो उन्‍हे नही मिल पा रहा है इसी को ध्‍यान मे रखते हुऐ विकास संवाद द्वारा गूंज नई दिल्‍ली के स‍हयोग से परियोजना के 15 गॉव की सभी गर्भवती सभी धात्री  सभी कुपोषित बच्‍चे कुल 300  को पोषण राहत किट का वितरण किया जा रहा है इस किट मे आटा 10 किलो चावल 10 किलो दाल 1किलो तेल 2 किलो सोयावडी 500 ग्राम सावून 5 नग लाइवाय सेनेट्ररी पैड 2 चना 1किलो गुड 1किलो इस किट में है जिससे उनमे पोषण की पूर्ती हो सके   जो कोराना गाईड लार्डन के अनुसार किया  जा रहा है


   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.