इग्नू के 256 पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू15 जुलाई तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं आवेदन


शिवपुरी,- 
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, द्वारा संचालित लगभग 256 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जायेंगे। जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई है। प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इग्नू की ईमेल rcbhopal/ ignou.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है।
 इग्नू में सभी स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम मसलन कला, वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों में स्नातक, बीएसडब्ल्यू, एम.एस. डब्लू, एम.कॉम आदि पाठ्यक्रम मे प्रवेश लिया जा सकता है। अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से क्षेत्र में रह रहें 10+2 उतीर्ण विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थी इग्नू द्वारा संचालित पाठ्यक्रम जैसे मानवाधिकार, पर्यावरण, उपभोक्ता संरक्षण, मार्गदर्शन, व्यवहारिक अंग्रेजी, अंग्रेजी में अध्यापन, में प्रवेश प्राप्त कर अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं। साथ ही विभिन्न प्रकार की रोजगार विधाओं में पारंगत हो सकते हैं। इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ऐसे विद्यार्थियों को भी उच्च शिक्षा से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है जिन्होंनें 10 वी या 12 वी की औपचारिक परीक्षा उत्तीर्ण न की हो।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.