ऊर्जा मंत्री तोमर से मिला आश्वासन, जल्द मिलेगी तीन विद्युत सब स्टेशन की सौगात, लो वोल्टेज से भी मिलेगा छुटकारा
पोहरी। मध्यप्रदेश शासन में राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुरेश धाकड़ राठखेड़ा अपने विधानसभा क्षेत्र जो ग्रामीण बाहुल्य है, यहां के लोगों का जीवन स्तर सुधार करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। श्री राठखेड़ा न केवल मप्र शासन से योजनाओं को स्वीकृत कराकर ला रहे हैं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लोगों की मूलभूत सुविधाएं पानी और विद्युत के लिए वह लगातार प्रयासरत बने हुए हैं। पोहरी विधानसभा के गांव जाफरपुर, अमरौदी, नहरखेड़ी, अहेरा, बिल्कुची, ओखईपाटा, चक्क जहां विद्युत व्यवस्था न होने से ग्रामीण अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं। इन गांवों के लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने मप्र शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से मुलाकात की और उनके समक्ष इन गांवों में विद्युत व्यवस्था सुचारू करने की मांग रखी। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने उनका प्रस्ताव स्वीकार करते हुए इन गांवों को बिजली से रोशन कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा की मांग पर ग्राम कुंअरपुर, बलरामपुरा और बेरजा में विद्युत सब स्टेशन स्थापना की शीघ्र स्वीकृति दिलाने का भी आश्वासन दिया। इन तीन विद्युत बस स्टेशनों के बनने के बाद आसपास के गांवों में लो वोल्टेस से ग्रामीण और किसानों को छुटकारा मिल जाएगा। पूर्व में भी राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद से ग्राम राठखेड़ा और छर्च में विद्युत बस स्टेशन की सौगात दे चुके हैं जिससे आज संबंधित क्षेत्र में लोगों को विद्युत समस्या से निजात मिली है इसी तर्ज पर जब यह तीन विद्युत सब स्टेशन बनकर तैयार हो जाएंगे तो यहां पर विद्युत समस्या से जूझ रहे लोगों को मुक्ति मिलेगी। यहां बता दें कि राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं और वह मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं राज्यसभा सांसद श्री सिंधिया से लगातार मांग करते रहते हैं। जल्द ही पोहरी विधानसभा के गांव में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा जिससे पानी की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा द्वारा जिस प्रकार से क्षेत्र के लिए एक के बाद एक नई सौगातें दी जा रही हैं उससे विधानसभावासियों में उत्साह और हर्ष का माहौल है।
