जिले की पहली आदर्श गौशाला का राज्यमंत्री राठखेड़ा ने परिच्छा में किया शिलान्यास

1 करोड़ 49 लाख की लागत से एक हजार गौवंश की क्षमता वाली गौशाला 6 बीघा में होगी निर्मित
पोहरी। राज्य में गौ संरक्षण की दिशा में भाजपा सरकार लगातार काम कर रही है। इसी दिशा में पोहरी विधानसभा के ग्राम परिच्छा में जिले की पहली आदर्श गौशाला का रविवार को मप्र शासन में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा द्वारा शिलान्यास किया गया। 1 करोड़ 49 लाख 45 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाली आदर्श गौशाला का निर्माण एक हजार गौवंश की क्षमता के साथ 6 बीघा जमीन पर किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने कहा कि गाय को सनातन परंपरा में माता का दर्जा दिया गया है। वर्तमान दौर में जो सच्चे गौपालक व सेवक है वे पॉलिथीन और प्लास्टिक का बहिष्कार करें क्योंकि गाय माता जो भी हम खाने पीने की वस्तुएं प्लास्टिक की थैली में फेंकते हैं उसे वह प्लास्टिक की थैली समेत निगल लेती है। उन्होंने कहा कि मृत पशुओं में गौवंश की हालत देखी नहीं जा सकती क्योंकि अधिकांश गौवंश के मरने का कारण पॉलीथिन व प्लास्टिक होता है। दु:ख इस बात का भी होता है कि लोग गाय को आवारा भटकने के लिए बाजारों में छोड़ देते है। उन्हें इनके भूख प्यास की कोई चिंता ही नहीं होती, लेकिन मप्र की भाजपा सरकार को गायों की चिंता है क्योंकि गाय हमारी माता है एवं गौ रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। मप्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री गांव-गांव गौशाला बनवाकर गौ संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं। मेरे द्वारा मुख्यमंत्री जी और श्रीमंत सिंधिया जी से निवेदन किया और मेरे निवेदन के स्वीकारते हुए पोहरी विधानसभा को जिले की पहली आदर्श गौशाला की सौगात प्राप्त हुई। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने कहा कि इस गौशाला में रहने वाले गौवंश के लिए 24 बीघा में अलग से चारा उगाया जाएगा, साथ ही यहां पर पानी के लिए हौदी सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी जिसके लिए अलग से 50 लाख रुपए बजट रहेग है। जल्द ही इस आदर्श गौशाला का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

परिच्छा को मिलेगी टमाटर सॉस फेक्ट्री की सौगात, राज्यमंत्री ने मंच से की घोषणा-राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि किसान भाई जिले में सबसे ज्यादा उत्पादन टमाटर का करते हैं और इसे बाहर ले जाने के कारण किसान भाईयों को नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए परिच्छा में टमाटर सॉस की फैक्ट्री लगेगी। मेरे द्वारा मुख्यमंत्री जी और श्रीमंत सिंधिया जी से निवेदन किया गया और उनके प्रयासों से किसान भाईयों के लिए यह सौगात मिलेगी। फैक्ट्री लगने के बाद टमाटर की फसल को बाहर ले जाने की जरूरत नहीं होगी सभी यहीं पर बेच सकेंगे जिससे खराब होने की भी गुंजाइश नहीं रहेगी। 

राज्यमंत्री ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर कसा तंज, बोले कथनी और करनी में अंतर-राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने कहा कि मुझे कांग्रेस और भाजपा सरकार दोनों का अनुभव है। जब मैं कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में था तो कथनी और करनी में अंतर था। जो वादे किए जाते थे उन्हें निभाया नहीं जाता था, लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं है। भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है जो कहते हैं उसे पूरा अवश्यक करते हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.