शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित


शिवपुरी, -
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) करैरा अंकुर रवि गुप्ता ने तहसील करैरा के हल्का चिन्नौद में पदस्थ पटवारी श्रीमती उषा भैन्या को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। निलंबन उपरांत मुख्यालय तहसील करेरा रखा गया है।
जानकारी के अनुसार उक्त पटवारी की ड्यूटी 26 जून को कंट्रोल रूम करैरा पर लगाई गई थी, जिस के पालन में उक्त पटवारी आज दिनांक तक कंट्रोल रूम पर उपस्थित नहीं हुई और ना ही उनके द्वारा पटवारी बलराम धाकड़ को चिंनोद हल्के का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था एवं दिनांक 6 जुलाई को शाम 5 बजे तक चार्ज देने एवं कंट्रोल रूम पर उपस्थित होने बाबत निर्देश दिए गए थे। किंतु संबंधित द्वारा ना तो कंट्रोल रूम पर उपस्थित हुई और ना ही चार्ज हस्तांतरित किया गया। उक्त निर्देशों की अवहेलना करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। श्रीमती ऊषा भैन्या पटवारी ग्राम चिनोद तहसील करेरा को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने, दिए गए निर्देशों की अवहेलना करने के कारण मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण अपील एवं नियम 1966 के उप नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय करेरा रहेगा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.