राजनीतिक : गुना - शिवपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सांसद डॉ केपी यादव ने मोदी सरकार में नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें बधाई दी, पहला मौका है जब केपी यादव ने सिंधिया से मुलाकात की है हालांकि इससे पहले भी सिंधिया और केपी यादव मंच साझा कर चुके हैं लेकिन मंच साझा करने के समय दोनों के बीच कोई वार्तालाप या औपचारिक मुलाकात भी नहीं हुई थी । केपी यादव राज्यसभा सांसद सिंधिया के करीबी कार्यकर्ताओं में से एक थे लेकिन लोकसभा चुनाव के ठीक पहले यादव कांग्रेस का हाथ झटककर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर सिंधिया के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़े और एक लंबे अंतर से कभी न हारने वाले सिंधिया को चुनावी मैदान में शिशक्त दी, यह खबर लोकसभा चुनाव के दौरान टॉप टेन न्यूज़ में शामिल थी,लेकिन अब न केवल सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं बल्कि मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का जिम्मा भी संभाल रहे हैं ।
आपको बता दें कि दूरियों और मनमुटाव का यह सिलसिला 2019 से शुरु हुआ था जब सिंधिया के बेहद करीबी रहे उनके फालोवर केपी यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान गुना सीट सिंधिया को पटखनी दी थी। केपी यादव भाजपा और सिंधिया ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था। लेकिन 2020 में सिंधिया ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। इसके बाद यह पहला मौका था जब दोनों एक साथ दिखाई दिए हैं ,अब देखना होगा कि ये मुलाकात गिले शिकवे भुलाकर हुई है या फिर औपचारिक रूप से, या फिर एक सांसद की अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक मंत्री से ।
