सिंधिया के मंत्री बनने से पोहरी के विकास मिलेगी गति


पोहरी : वैसे तो प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार विकास के लिए हमेशा ही प्रतिबद्ध रही है, सदैव विकास की राजनीति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है, वे लगातार सक्रिय भूमिका में दिखाई देते रहे हैं और अपने मंत्रियों से फीडबैक भी लेते हैं । 
शिवराज सरकार की चौथी पारी में पोहरी को कांग्रेस से भाजपा में आए सिंधिया समर्थक सुरेश राठखेड़ा को पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री बनाया है, सुरेश धाकड़ राठखेड़ा लगातार पोहरी के विकास के लिए सरकार के सामने क्षेत्र की समस्याओं को न केवल रख रहे हैं बल्कि विकास कार्यों की स्वीकृति भी दिला रहे हैं, शिवराज सिंह के नेतृत्व में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के प्रयासों से विकास की रफ्तार तेज हुई है ।
अब चूँकि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी कैबिनेट में शामिल हो गए हैं तो ऐसे में पोहरी के विकास को और गति मिलेगी, कारण साफ है कि क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं ऐसे में उनको और मजबूती मिलेगी, सिंधिया के प्रयासों से ही पहली बार के विधायक सुरेश धाकड़ आज शिवराज सरकार में महत्वपूर्ण विभाग के मंत्रालय की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.