कोटा-नई धानमंडी में श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सामने नवनिर्मित सुधासागर संत शाला का लोकार्पण शुक्रवार काे मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज ससंघ और मुनि श्री संबुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में हुआ। इस संतशाला के लिए स्वर्गीय भागचंद, सोहनबाई, अशोक सुरलाया की स्मृति में बालचंद, त्रिलोक, सुनील, अनिल, तरुण, कलश सुरलाया परिवार ने भूखंड दान किया था और सन 2015 में सुधासागर महाराज के सानिध्य में ही भूमि पूजन हुआ था। 3 मंजिला इस भवन में सुभाषचंद्र राजकुमार पाटनी (हाल), पूरणमल, पारस कुमार हरसोरा, ज्ञानचंद, संजय कुमार परवाल, उन्नत कुमार, अमित गोयल, भागचंद, राकेश गोयल, पवन कुमार, कमल कासलीवाल, हेमंत कुमार, पारस मित्तल कमरों के पुण्यार्जक हैं। अंकुर-अंकेश गोधा, महावीर निखिल जिंदल, पीयूष कुमार बज ने भवन में सहयोग प्रदान किया। सुनील सुरलाया ने बताया कि संत शाला का संपूर्ण निर्माण कार्य नई धानमंडी निवासी जैन से श्रेष्ठियों के सहयोग से ही हुआ है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी
