इन फीडरों पर कल विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
0
Monday, July 19, 2021
शिवपुरी, -आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 11 के.व्ही. खुड़ा फीडर एवं 33 के.व्ही. नोहरी, रोनाखेडी, जसराजपुर, सुभाषपुरा फीडर पर 20 जुलाई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
20 जुलाई को खुड़ा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक गौतम बिहार कॉलोनी, कीजरीधाम कॉलोनी, शक्तिपुरम खुड़ा के आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. नोहरी, रोनाखेडी, जसराजपुर, सुभाषपुरा फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र नोहरी, रोनाखेडी, जसराजपुर, सिरसौद, ठर्रा, सुभाषपुरा, धौलागढ़, सतनवाड़ा उपकेन्द्र से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।
Tags
