प्रदेश भाजपा में नया दायित्व मिलने पर पूर्व विधायक भारती का हुआ आत्मीय स्वागत



पोहरी : मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा नवगठित प्रदेश कार्यकारणी में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती को विषेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है। विशेष आमंत्रित सदस्य का दायित्व मिलने के उपरांत पोहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मण्डल नरवर-सतनवाडा, नरवर ग्रामीण एवं सुभाषपुरा मुढेरी के कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों द्वारा मोहनी सागर डेम के रेस्ट हाउस पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती का शाल, श्रीफल एवं फूलमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष जसपाल बैस, मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार धाकड, डाॅ. ब्रजेश मिश्रा, श्रीमती रेखा मिश्रा, राजू परिहार ख्यावदा, सुल्तान सिंह गुर्जर पीपलखाडी, करतार सिंह सरपंच शेरगढ, राजेन्द्र राजपूत, घनश्याम बैस सोन्हर, रामअवतार सिकरवार, जयप्रकाश धौलागढ, चंदन सिंह धाकड, रमाकांत झा, श्रीमती रामकुंवर आदिवासी, भूपेन्द्र सिंह बैस, प्रेमसिंह बैस, अजयपाल, ध्रुव सिह बैस, नत्थू शर्मा सोन्हर, पर्वत सिंह कुशवाह, धर्मेन्द्र परिहार, ओमप्रकाश सेन, कैलाश नयागांव, डाॅ मंगल सिंह हिम्मतगढ आदि विषेष रूप से आमंत्रित रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.