मप्र में विकास की नई दिशा तय करेंगे सिंधिया जी: सुरेश राठखेड़ा

पोहरी। मोदी के स्वर्णिम भारत के सपनों को साकार करने में सिंधिया जी अपना अहम योगदान देंगे। उनके केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ग्वालियर संभाग सहित मप्र में विकास की नई लहर दिखेगी, उक्त बात मप्र शासन में राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा द्वारा राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद कही। श्री राठखेड़ा ने कहा कि पूर्व में श्रीमंत सिंधिया जी केन्द्रीय मंत्री रह चुके हैं और शिवपुरी, पोहरी सहित ग्वालियर संभाग में उनके द्वारा कराए गए विकास इसका उदाहरण हैं। 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने कैबिनेट का विस्तार कर किया हैं जिसमें सिंधिया को भी जगह दी गई है। ऊर्जावान सक्रिय मंत्री के रूप में श्री सिंधिया की छवि जानी जाती है इसलिए उन्हें महत्वपूर्ण विभाग मिलने की संभावना बनी हुई है। संभावना है कि उन्हें रेल या मानव संसाधन जैसा महत्वपूर्ण विभाग दिया जा सकता है।

सिंधिया के केबिनेट मंत्री बनने पर राज्यमंत्री के निवास पर चली आतिशबाजी, बांटी मिठाई
राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा के पोहरी स्थित निज निवास पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के मोदी मंत्रिमंडल में केबिनेट मंत्री बनने पर आतिशबाजी चलाकर खुशियां मनाई गईं। इस मौके पर राज्यमंत्री राठखेड़ा के पुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने भाजपा नेताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.