जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा ने पेपर डे के उपलक्ष्य में पेपर बैग वितरित किए

शिवपुरी-पेपर बैग दिवस हर साल 12 जुलाई को मनाया जाता है। यह प्लास्टिक के बजाय पेपर बैग के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाने का दिन है।  पर्यावरण पर प्लास्टिक की थैलियों के प्रतिकूल प्रभावों के कारण पेपर बैग का उपयोग हो रहा है।  प्लास्टिक को सड़ने में सालों लगते हैं, जबकि पेपर बैग को कम किया जा सकता है और आसानी से रिसाइकिल किया जा सकता है । इसमें जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की महिलाओ द्वारा पेपर बैग वितरित किए ओर लोगो को प्रेरणा भी दी की आप भी पेपर बैग का ही इस्तमाल करे । जिसमे जेसीआई की सचिव जेसी तनुजा गर्ग , जेसी आशु अग्रवाल , जेसी नीतू जैन (ज्वैलर्स) , जेसी रुचि मंगल , जेसी रसमी गोयल , जेसी हंसा गोयल , जेसी रिजवाना खान , जेसी कमलेश सक्सेना। , जेसी संध्या अग्रवाल और सभी जेसीआई के मेंबर उपस्थित रहे
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.