तुम दवाई पर नहीं, डॉक्टर पर विश्वास करते हो: सुधासागरजी


तालाबगाँव-शास्त्रों में जो लिखा है, वही सत्य है, क्योंकि हमारा ज्ञान बहुत छोटा है। हम सब-कुछ जान नहीं सकते, जानने लग जाएं तो दिमाग गरम हो जाएगा। मुनि पुगंव सुधासागरजी महाराज ने बूंदी नगर की सीमा पर तालाबगांव स्कूल परिसर में प्रवचनसभा के दौरान यह उदगार व्यक्त किए।
उन्हाेंने कहा कि हमारी श्रद्धा शास्त्रों पर नहीं है, हमारी श्रद्धा उनके प्रति है, जिन्होंने इन ग्रंथों में लिखी। आपको महाराज के वचनों पर, नहीं महाराज पर विश्वास है। तुम दवाई पर नहीं, डॉक्टर पर विश्वास करते हो। यह मानव स्वभाव है। इससे पहले तालाबगांव परिसर में सिलोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष टीकम जैन, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, सभापति मधु नुवाल, नरेंद्र जैन, सुनील जैन, अशोक जैन, खटखड़ चमलेश्वर तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल और श्रद्धालुओ ने मुनि संघ की अगवानी की।
आज सिलोदय तीर्थ में भव्य प्रवेश: 
भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय मुख्य पत्र तीर्थ वंदना के सहसंपादक विजय जैन धुर्रा ने समारोह का संचालन करते हुए कहा कि बूंदी जिले की पहचान बनने जा रहे सिलोदय तीर्थ पर गुरुवार को मुनि पुगंव सुधासागरजी महाराज ससंघ का गुरुवार सुबह भव्य प्रवेश होगा। महाराज तीन वर्ष बाद सिलोदय तीर्थ में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस दाैरान जिलेभर से समाजबंधु उनके दर्शनार्थ आएंगे।
        संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.