पोहरी- पोहरी के जंगल में लगभग 3 से 4 माह से तेंदुआ जंगल में लगातार घूम रहा है। वन अमलो द्वारा लोगों को सूचित भी किया गया लेकिन आज भैस चराने गए बुजुर्ग पर तेंदुआ ने हमला बोल दिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार के लिए किले अंदर बस्ती कर्बला के पास सरकुला नदी के किनारे कटरा मोहल्ला निवासी कोमल गड़रिया उम्र 60 वर्ष भैस चराने गए था उसी समय तेंदुआ ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया आस पास लोगो काम कर रहे थे उन सभी के सहयोग से बुजुर्ग को बचाया गया तेदुओं को भगाने में कामयाव हुए नही तो आज बुजुर्ग की जान चली जाती ।
