पोहरी एसडीएम के रूप में राजन बी नाडिया ने किया पदभार ग्रहण
पोहरी। जो शासन की योजनाएं चल रही हैं, वह लागू हो और जनमानस को इनका का पूरा लाभ मिले इसके लिए अभियान चलाया जाएगा। जो जनमानस की समस्याएं हैं चाहे पीडीएस हो, सीमांकन और कब्जे को लेकर काम किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक हितग्राही लाभान्वित हो सकें, उक्त बात पोहरी एसडीएम के रूप में पदभार ग्रहण करते समय राजन बी नाडिया ने कही। हम चाहेंगे कि शासन-प्रशासन के आपसी समन्वय से पोहरी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास किया जा सके। तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना की गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा। हम धारा 144 के तहत आदेश निकालकर बाहर क्षेत्र से आने वाले लोगों को कोरोना नेगेटिव जांच साथ में लाने पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा चैक पोस्ट के माध्यम से भी बाहर से आने-जाने वालों की निगरानी की जाएगी।
एसडीएम श्री नाडिया का स्वागत एसडीएम कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और पोहरी में चल रहे कामों के बारे में बातचीत की। इसके बाद एसडीएम ने कर्मचारियों से बात की और दिशा निर्देश दिए कि कर्मचारी अपने अपने कामों पर ध्यान दें अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वाहन करें। काम में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें क्योंकि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि राजन बी नाडिया इससे पहले पिछोर में एसडीएम के रूप में पदस्थ थे,पिछोर के साथ,करैरा, मुंगावली,जौरा,सबलगढ़, मंदसौर,आदि जगह पर भी एडीएम के रूप में पदस्थ थे,
जहां उन्होंने अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया।
