नई दिल्ली : देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जम्मू कश्मीर में भी इस मौके पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जहां 100 मीटर लंबा तिरंगा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लहराया जाएगा। अफगानिस्तान में तालिबान का दबदबा लगातार बढ़ रहा है। अब उसने मजार-ए-शरीफ पर भी कब्जा कर लिया है। तालिबान के बढ़ते असर के बीच यहां सुरक्षा हालात को लेकर चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है।
पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मुख्य कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के लालकिला में हो रहा है जहां पीएम मोदी ध्वजारोहण करने के बाद एतिहासिक लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित (PM Modi Speech) करेंगे।
