दिल्ली- किसान को सम्मान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुबाद की है इस निधि में किसानों को साल में तीन किस्तो के माध्यम से कुक 6 हजार की राशि जारी की जाएगी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 9वीं किस्त जारी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 9वीं किस्त (PM-KISAN 9th Installment) के पैसे भेजे। इस दौरान 19,509 करोड़ रुपये से अधिक का ट्रान्सफर किया गया। स्कीम के बाकी लाभार्थी किसान परिवारों के बैंक खाते में भी 9वीं किस्त का पैसा पहुंचने लगा है। अगर आप भी पीएम किसान के लाभार्थी हैं तो 9वीं किस्त आपके खाते में पहुंची है या नहीं, इसका स्टेटस चेक कर सकते हैं
ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस
सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
दाईं तरफ 'Farmers Corner' का विकल्प मिलेगा।
यहां ‘Beneficiary Status' बेनिफीशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसकी डिटेल भरिए। इसके बाद 'Get Data' पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने के बाद लाभार्थी किसान की सभी किस्तों का स्टेटस सामने आ जाएगा। यानी कौन-सी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
PM किसान की 9वीं किस्त धीरे-धीरे सभी लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में पहुंच रही है। लेकिन अगर कई दिनों तक यह किस्त आपके खाते में क्रेडिट नहीं होती है तो फिर आप शिकायत कर सकते हैं। पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने या समस्या होने पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी मौजूद है। पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 है। इसके अलावा पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 और पीएम किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092, 011-24300606 भी है। पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन 0120-6025109 और ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in है।