स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न


शिवपुरी, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर अनुविभागीय अधिकारी श्री जे.पी.गुप्ता की अध्यक्षता में गत दिवस जनपद पंचायत पिछोर के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजित की गई। जिसमें सभी विभाग प्रमुख प्रभारी शामिल रहे।
बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालयों में सुबह 8 बजे गरमापूर्ण झंडा वंदन करेंगे। सभी शालाओं पंचायत भवनों पर सीईओ, बीआरसीसी तथा बीईओ पंचायतों में इसका विशेष ध्यान रखेंगे। नगर पंचायत क्षेत्र में स्वतंत्रता सेनानी तथा लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान उनके घर जाकर श्रीफल शॉल भेंट कर तहसीलदार एव सीएमओ द्वारा किया जाना चाहिए। जनपद पंचायत में प्रशासन समिति के प्रधान तथा नगर पंचायत में सीएमओ द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन किया जाना सुनिश्चित होना चाहिए। एसडीएम ने बताया कि सभी कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालयों में ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त विद्यालय एवं पंचायतों में ध्वजारोहण के उपरांत 5-5 वृक्ष लगाएंगे और उन्हें वायुदूत ऐप पर अपलोड करेंगे। इस मौके पर तहसील नरेश चंद्र गुप्ता, थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर, खंड पंचायत अधिकारी आर.के.टेंडर, पीएचई एसडीओ अशोक चतुर्वेदी, सीडीपीओ अरविंद तिवारी, सीएमओ राघवेंद्र पालिया, डॉ. हेमंत ओझा आने अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.