सीईओ और एडीएम ने किया ग्राम कुपरेडा का निरीक्षण


शिवपुरी, -
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचपी वर्मा और एडीएम उमेश शुक्ला ने गुरुवार को जनपद पंचायत पोहरी के ग्राम कुपरेडा का भ्रमण किया। बाढ़ प्रभावित ग्राम कुपरेडा में ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान पोहरी एसडीएम भी उपस्थित रहे।
 अधिकारियों ने गांव में पेयजल, लाइट, राशन वितरण आदि का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन की पूरी टीम आपके साथ खड़ी है।स्थानीय स्तर पर कार्यरत टीम को निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों को हर संभव मदद दी जा रही है। आपदा ग्रस्त परिवारों को 50 किलो गेहूं का वितरण किया जा चुका है। ग्रामीणों द्वारा समस्या बताए जाने पर स्टार्टर लगाने के निर्देश मौके पर दिए।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.