आपदाग्रस्त गांव में किया जा रहा है राहत सामग्री का वितरण
0
Thursday, August 12, 2021
शिवपुरी, - जिला प्रशासन द्वारा आपदा ग्रस्त ग्रामों में लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है ताकि ग्रामीणों को कोई समस्या ना हो। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा प्रतिदिन शाम को बैठक कर सभी राजस्व अधिकारियों और आपदा राहत कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की समीक्षा की जाती है।अधिकारियों को उनके क्षेत्र आवंटित किए गए हैं जहां आवश्यकता अनुसार उन्हें भोजन, सूखा राशन और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गुरुवार को टीम ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर राहत सामग्री वितरित की जिसमें ढाई हजार से अधिक खाने के पैकेट वितरित किए गए। इसके अलावा आटा, सूखा राशन दिया गया। बच्चों के लिए दूध, बिस्किट मैगी के पैकेट दिए गए। साथ ही 200 से अधिक कपड़े बांटे गए। इसी प्रकार लगातार टीम सक्रिय होकर काम कर रही है और लोगों तक राहत पहुंचाई जा रही है।
शुक्रवार की सुबह समीक्षा बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें राहत राशि तत्काल दी जाए। टीम भेजकर सर्वे आज ही पूरा किया जाए। इस कार्य में देरी नहीं होना चाहिए।
Tags