पोहरी: कहा जाता है कि राजनीति में पद पाने के लिए न केवल आका होना चाहिए बल्कि क्षेत्र में जनता की परिक्रिमा करते करते चप्पल टूट जाती है, मगर पोहरी क्षेत्र में एक ऐसा युवा है जिसने बहुत कम समय में अधिक फैन फॉलोइंग अपने साथ कर लिया है I ऐसा नहीं कि इस युवा ने धन बल और बहुबल पर लोकप्रियता हासिल की हो बल्कि अपनी सौम्यता, शालीनता और कुशल व्यवहार के चलते क्षेत्र के युवा, बुजुर्ग, महिलाओं सहित हर जाति और वर्ग के बीच लोकप्रियता हासिल कर ली है I
आपको बता दें कि क्षेत्र में जनता के हित के लिए पसीना बहाने वाले युवा नेता जीतू राँठखेडा अब भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले काम कर रहे हैं और खुद के साथ युवाओं की टीम लेकर चलते हैं, ये टीम विधानसभा के अलग अलग इलाकों से जनता की परेशानियों को युवा नेता जीतू राठखेड़ा तक पहुंचाने का काम करती है । कहने को जीतू धाकड़ के पूज्य पिता जी सूबे की राजनीति में माननीय मंत्री हैं लेकिन इस युवा चेहरे को इस बात का गुमान भी नहीं है, जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए भले ही वे पूज्य पिताजी के पद का इस्तेमाल करते हों लेकिन क्षेत्र में जनता से लेकर प्रशासन पर रौब ,धौंस के लिए पिता के नाम का प्रयोग नहीं करते, पिता के पदचिन्हों पर चलकर जनसेवा का धर्म अपनाने वाले जीतू धाकड़ राँठखेड़ा अब बड़ी फैन फॉलोइंग के साथ युवा नेताओं की श्रेणी में शामिल हो गए हैं । पोहरी विधानसभा धाकड़ बाहुल्य क्षेत्र है लेकिन जीतू सभी जाति ,धर्म और वर्ग को साधकर चलने वालों में से ही है ।