राजनीति में ऐसी तस्वीर कम देखने को मिलती है जब राजनेता किसी समारोह के दौरान खुलकर दिल से गाते हुए नजर आएं । मध्य प्रदेश के मुख्यममंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जब माइक हाथ में लेकर यह गाना गाया कि ये दोस्ती हम न तोड़ेंगे तो वहां पर मौजूद लोगों के पैर भी उस गाने पर थिरकने लगे ।
यह मौका था मध्य प्रदेश विधानसभा में कैलाश विजयवर्गीय की भुट्टा पार्टी का । एक हाथ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथ में माइक है , तो दूसरी तरफ कैलाश विजयवर्गीय हाथ में माइक थामकर शिवराज के साथ गाना गाते हुए पूरा साथ दे रहे थे।
सुरीली आवाज में ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाते हुए दोनों नेताओं का वीडियो कुछ लोग बनाते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ और लोग इस गाने पर थिरकते हुए और गाते हुए भी नजर आ रहे थे । इसमें कैलाश विजयर्गीय सीएम शिवराज का हाथ उठाकर गाते हैं कि ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे । गाना खत्म होते ही जोरदार तालियां बजाई जाती है ।