डाॅ. मिश्र ने सुनारी गांव में पीड़ितों को प्रदाय की राहत सामग्री एवं राशि लखनऊ की संगमित्रा ने दी 50 हजार की सहायता राशि
मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने इन्दरगढ़ तहसील के ग्राम सुनारी (पाली) में बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाये गए राहत शिविर का का अवलोकन कर 100 पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री एवं राहत राशि भी प्रदाय की। इस मौके पर लखनऊ से आई सुश्री संगमित्रा ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कलेक्टर श्री संजय कुमार को 50 हजार की सहायता राशि का चैक भेंट की।
गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के लोगों को एक नहीं दो आपदाओं का सामना करना पड़ा पहली कोरोना एवं दूसरी बाढ़ रही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में और बाढ़ के दौरान भी वह अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीजों के वार्डो में जाकर उनका हाल-चाल पूंछा, ईलाज की जानकारी ली, वही बाढ़ के दौरान फंसे लोगों के पास पहुंचकर हेलीकाॅप्टर से लिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह चिन्ता न करें शासन, प्रशासन आपके साथ है। किसी भी प्रकार की मुसीबत एवं परेशानी आने पर उनके मोबाईल पर बतायें।
डा. मिश्र ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ के कारण अधिकांश परिवार प्रभावित हुए। ऐसी स्थिति में सर्वे कार्य में पूरी पारदर्शिता रखते हुए पात्र एवं गरीब परिवार सहायता लेने से वंचित न रहे।
उन्होंने इस मौके पर पाली को आबादी घोषित करते हुए मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य करने के जिला प्रशासन केा निर्देश दिए। गृह मंत्री ने इस मौके पर 100 लोगों को राहत सामग्री तथा 13 लोगों को 6 हजार के मान से राशि के चैक प्रदान किए।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री राधेलाल बघेल ने भी संबोधित किया। शुरू में कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित घरों का सर्वे पूर्ण हो चुका है। 554 आवासों में से 50 प्रतिशत आवास क्षतिग्रस्त हो गए है। सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है। बाढ़ पीड़तों को राहत शिविर में ठहरने, खाने, पीने की समुचित व्यवस्था की गई। इस कार्य में दानदाता एवं समाजसेवी संस्थायें भी भरपूर सहयोग दे रही है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एडीशनल एसपी श्री कमल मौर्य, श्री पुष्पेन्द्र रावत, श्री जगदीश रावत, श्री नाहर सिंह रावत, श्री राकेश साहू, श्री गिन्नी राजा, श्री अतुल भूरे चैधरी, एसडीएम सेवढ़ा श्री अनुराग निगवाल, तहसीलदार श्री सुनील भदौरिया, तहसीलदार श्री दीपक यादव, जनपद पंचायत सेवढ़ा श्री ओएन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।