मालपुरा -परम पूज्या त्रिलोक कल्याणी जगत पूज्या सर्वाधिक दीक्षा प्रदात्री गणिनी आर्यिका 105 विशुद्वमति संघ सानिध्य पार्श्वनाथ भगवान मोक्षकल्याण महोत्सव 15 अगस्त को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर गांधी पार्क में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पुनीत दिन मोक्षसप्तमी भी कहा जाता है इस अनुपम बेला मे विधानाचार्य श्री अभिषेक शास्त्री दमोह के मार्गदर्शन व केशव एंड पार्टी की स्वर लहरियों के साथ प्रातः कालीन बेला में अभिषेक शान्तीधारा के साथ अभूतपूर्व भक्ति के साथ पार्श्वनाथ विधान होगा व ज्योतिर्मय दीपको से पार्श्व प्रभु की मंगल आरती की जाएगी साथ ही पार्श्वनाथ भगवान पर आधारित पार्श्वनाथ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें 23 प्रश्न पूछे जाएगे। इस आयोजन में एक मुख्य निर्वाण लाडू व 23 निर्वाण लाडू समर्पित किए जाएंगे। इस आयोजन में पधारने की अपील अग्रवाल समाज मालपुरा ने सभी से की है।
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी की रिपॉर्ट