शिवपुरी- कोलारस तहसील अंतर्गत आने वाले रन्नौद एव अशोकनगर को जोड़ने वाला सिंध नदी पर बना प्राचीन पचावली पुल देर शाम पुल के कुछ हिस्से जमींदोज हो गए
सूत्र से जानकारी मिल रही है कि पुल जब गिर उस समय बाइक सवार पुल से निकल रहे थे जिसमें एक कि लापता एव दो घायल भी हुए है मोके पर प्रशासन के साथ पुलिस बल मौजूद है